Add To collaction

मिस्टर ब्लैक:—ए डार्क सुपरहीरो [7]

रूद्र अपने कमरे मे बैठा था की तभी एक औरत उसके कमरे में आई जिसकी उम्र तकरीबन चालीस थी। उसने साधारण से कपड़े पहने हुए थे।

"तुमसे मिलने कोई आया है बच्चे।"" अनाथ आश्रम में काम करने वाली उस औरत ने बड़े प्यार से कहा।

इतना कहकर वह कमरे से बाहर चली गई और एक तीस वर्ष के व्यक्ति ने कमरे के अंदर प्रवेश किया लेकिन जैसे ही उस व्यक्ति ने कमरे के अंदर प्रवेश किया शैडो और वीर को सब कुछ धुंधला नजर आने लगा और अचानक ही वे उस स्मृति से बाहर निकल गए।वहां पहले से ही ब्लैक मौजूद था जोकि उस स्मृति पात्र के पास बैठा हुआ था।



"तुम दोनो अपनी हरकतों से बाज नहीं आओगे।"" ब्लैक फुसफुसाते हुए बोला।

"तुम मेरे शैडो लैंड में क्या कर रहे हो?"" शैडो गुस्से से बोला।

"तुम शायद भूल रहे हो की मैं स्याह ऊर्जा हूं और किसी भी डार्क जोन को आसानी से पार कर सकता हूं।"" ब्लैक धीरे से मुस्कुराते हुए बोला। "लेकिन अगर तुमने फिर से मुझसे जुड़ी हुई कोई स्मृति देखने की कोशिश की तो मैं तुम्हारे शैडो लैंड को ही नष्ट कर दूंगा।"" इतना कहते समय ब्लैक की आंखे दहकते हुए अंगारे के समान चमकने लगी।

ब्लैक वहां से गायब हो गया और शैडो देखता ही रह गया। वो जानता था की ब्लैक की धमकी कोई गीदड़ भभकी नही थी। वह जो कहता था करके दिखाता था।













***********************













वह एक सामान्य सा घर था जिसका अधिकांश भाग लकड़ी का बना हुआ था। घर के पास एक छोटा सा बगीचा था जिसमे तरह तरह के फूल खिले हुए थे।

बगीचे के बीचों बीच एक सुंदर सा फव्वारा मौजूद था जिससे कलात्मक ढंग से पानी निकल रहा था। तभी ब्लैक उस बगीचे के बीचों बीच प्रकट हुआ और बड़ी तेजी से घर की तरफ जाने लगा।

घर का दरवाजा खोलकर जैसे ही वह घर के अंदर पहुंचा तो एक प्यारी सी मासूम सी चार साल की बच्ची दौड़ते हुए उसकी गोद में चढ़ गई।



"कैसी हो माई स्वीट हार्ट।"" ब्लैक ने उस लड़की का माथा चूमते हुए कहा।



"आप कहां चले गए थे डैड।"" छोटी बच्ची उदास होते हुए बोली।

"आपको तो पता है ना कृष्णा की आपके डैड को कितना काम होता है। लेकिन आई प्रोमिस की मैं अब आपके साथ ही रहूंगा।" ब्लैक ने कृष्णा को सीने से लगाते हुए कहा।

"प्रोमिस।""

"पक्के वाला प्रोमिस।"" 

"तुम्हे समझना बहुत मुस्किल है।"" तभी ब्लैक को अपने पीछे से एक आवाज सुनाई दी। उसने जैसे ही पीछे पलटकर देखा तो वहां एक बूढ़ा आदमी खड़ा हुआ था जिसने सफेद कपड़े पहने हुए थे। उस आदमी के बाल और दाढ़ी मूछ पककर सफेद पड़ चुके थे।

"कृष्णा बेटा आप रजत भैया के पास जाओ।"" ब्लैक ने कृष्णा को गोद से उतारते हुए कहा। "ओके डैड।"" कहकर कृष्ण पास के कमरे में चली गई।

"मुझमें ऐसा क्या है मास्टर।"" ब्लैक ने ठंडे लहजे में पूछा।

"एक तरफ तुम्हारे अंदर इतनी नफरत भरी हुई है और दूसरी तरफ इस बच्ची के लिए इतना प्यार। तुम अच्छी तरह से जानते हो कि ये तुम्हारे दुश्मन की बेटी है और तुम्हारे लिए सबसे बड़ा खतरा भी।""  वह व्यक्ति हैरान होते हुए बोला।

"माफ करना लेकिन मुझे इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता। मेरे अंदर की नफरत इस बच्ची के लिए नही है। रही बात भविष्य की तो उसे भविष्य पर टाल दीजिए।" ब्लैक ने उसी लहजे में कहा। "आप यहां किसलिए आए हैं।"" ब्लैक उस व्यक्ति की तरफ पलटते हुए बोला।

"तुम्हे हेलोवीन गांव जाकर डेविल के लोगो को मारना होगा।"" वह व्यक्ति गंभीर होते हुए बोला।

"तो इसमें कौन सी बड़ी बात है।"" ब्लैक फीकी हंसी हंसते हुए बोला 

"बड़ी बात ये है की तुम्हे वहां भेष बदलकर जाना होगा और तुम कौन हो इसके बारे में वहां के लोगो को भनक तक नहीं लगनी चाहिए। याद रखना उस गांव में ही तुम्हारी शक्तियां कैद है जिन्हे तुम बिना उन लोगो की मदद से आजाद नहीं कर सकते।"" वह व्यक्ति पास ही रखी कुर्सी पर बैठते हुए बोला।

"और मान लिया मुझे मेरी ताकत मिल गई तो....।"" ब्लैक गंभीर होते हुए बोला।

"तो तुम पहले की तरह ताकतवर हो जाओगे और तुम्हारा ग्रह फिर से जीवित हो उठेगा।"" उस व्यक्ति ने शांत होते हुए कहा।

"मैं इस बारे में सोचूंगा।"" इतना कहकर ब्लैक भी एक कुर्सी के ऊपर बैठ गया। "लेकिन मुझे समझ नही आ रहा आपको अपने किसी काम के लिए शैतान से मदद क्यों मांगनी पड़ रही है।"" ब्लैक उस व्यक्ति पर कटाक्ष करते हुए बोला।

"मत भूलो की तुम्हारी आत्मा पवित्र है जिस वजह से तुम किसी भी पवित्र स्थान पर जा सकते हो।"" उस व्यक्ति ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा।

"तो मुझे शैतान बनाकर आपको क्या मिला।"" ब्लैक की आंखे गुस्से से दहकने लगी।

"क्योंकि डेविल का अंत तुम्हारे हाथो लिखा है।"" वह व्यक्ति मुस्कुराते हुए बोला।

"उसका अंत सिर्फ मेरे ही हाथो लिखा है। आज मेरा जो हाल है वो सिर्फ उसकी वजह से है।"" ब्लैक की आवाज गुस्से की वजह से कांप रही थी।

"तो क्या तुम इस काम के लिए तैयार हो।""

"हां! मैं तैयार हूं।"" ब्लैक के इतना कहते ही वह बूढ़ा व्यक्ति हवा में गायब हो गया।





********************






To be continued...........

   15
10 Comments

Kaushalya Rani

08-Jun-2022 05:40 PM

Nice intresting

Reply

Aakansha Rathour

09-Jun-2022 05:33 AM

❤️❤️

Reply

Seema Priyadarshini sahay

07-Jun-2022 11:46 AM

बेहतरीन भाग👌👌

Reply

Aakansha Rathour

09-Jun-2022 05:33 AM

❤️❤️

Reply

Gunjan Kamal

07-Jun-2022 12:54 AM

बेहतरीन भाग

Reply

Aakansha Rathour

09-Jun-2022 05:35 AM

❤️❤️

Reply